पप्पू यादव ने कहा- किसानों को किया जा रहा बदनाम, पूछा- क्या नेताओं के लग्जरी गाड़ियों से नहीं होता है प्रदूषण

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 05:37:07 PM IST

पप्पू यादव ने कहा- किसानों को किया जा रहा बदनाम, पूछा- क्या नेताओं के लग्जरी गाड़ियों से नहीं होता है प्रदूषण

- फ़ोटो

PATNA: पप्पू यादव ने कहा कि प्रदूषण के नाम पर किसानों को बदनाम किया जा रहा है. अगर पुआल जलाने से प्रदूषण होता है तो क्या नेताओं के लग्जरी गाड़ियों से प्रदूषण नहीं होता है. 


इसको लेकर पप्पू यादव ने ट्वीट किया है कि’’ गजब है, सरकारों ने किसानों से पहले उनका हक़ छीना, अब उन्हें ही बदनाम कर रही है. धान का पुआल जलाने से प्रदूषण हो रहा है! नेताओं अफसरों के आरामदेह गाड़ियों,AC आदि से प्रदूषण नहीं होता है. उद्योगपतियों के चिमनियों से प्रदूषण नहीं होता है. कृषि प्रधान देश में किसान को दंड!’’


बता दें कि देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बिहार, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में खेतों में पुआल जलाने पर रोक लगा दिया गया है. प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण किसानों के पुआल जलाने को मना गया है. सबसे खतरनाक स्थिति दिल्ली की हो गई. इसको लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी. जिसमें कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी. यही नहीं प्रदूषण को लेकर हरियाणा, पंजाब और यूपी के मुख्य सचिवों को कोर्ट ने तलब भी किया है.