छात्र संघ चुनाव को लेकर एक्टिव हुए पप्पू यादव, पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पहुंच गए

छात्र संघ चुनाव को लेकर एक्टिव हुए पप्पू यादव, पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पहुंच गए

PATNA: जन अधिकार पार्टी द्वारा 24 नवंबर को शाखा मैदान राजेंद्र नगर पटना से राजभवन तक आयोजित हो रहे ‘जन क्रांति मार्च’ के लिए आमंत्रित करने के लिए आज पूर्व सांसद और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने पटना विश्‍वविद्यालय के अंबेदकर हॉस्‍टल,  जक्‍शन हॉस्‍टल, इकबाल हॉस्‍टल, सैदपुर हॉस्‍टल समेत अन्‍य कई छात्रावासों का दौरा किया.

इस दौरान पप्‍पू यादव ने छात्रों को कल के मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया और कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है. इसलिए हम आपके पास आये हैं.


पप्पू ने कहा कि देशभर में सरकार और सिस्‍टम ने युवाओं का भविष्‍य बर्बाद करने का काम किया है. बेरोजगारी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अभाव में युवाओं का भविष्‍य अंधकार मय हो रहा है. बिहार में कोई वेकैंसी एक बार में क्लियर नहीं होती है. आप अगर नौकरी कर भी लेते हैं, तो उसके बाद भी आपको अपनी मांगों के साथ सरकार पर उतरना पड़ता है और वहां लाठियां भी खाते हैं. इसका स्‍थायी समाधान क्‍या है. इसके लिए हम कल सड़क पर उतरेंगे और उम्‍मीद है कि आप भी अपनी लड़ाई खुद लड़ेंने के लिए जन क्रांति मार्च में शामिल होंगे.