ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Bihar News: PM Modi ने झंझारपुर से 13,480 Cr की दी सौगात, JDU महसचिव बोले- यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है

BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Dec 2024 06:00:49 PM IST

 BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

- फ़ोटो

PATNA: 70वीं BPSC की पूरी (PT) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग को लेकर BPSC छात्र पटना के गर्दनीबाग में करीब हफ्तेभर से आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ रखा है। बीपीएससी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गयी है। दो दिन पहले अपनी यात्रा से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर शाम आंदोलित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। कहा था कि हम आप लोगों के साथ हैं। आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम आगे बढ़ेंगे। अब आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और छात्रों से मिलकर उनकी बातें सुनी। 


छात्रों ने उनके समक्ष अपनी मांगें रखी। अभ्यर्थियों की बातें सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं अकेला ही काफी हूं..दुर्भाग्य मानिये की सदन पहले ही बंद हो गयी अन्यथा इस मुद्दे पर फैसला हम करके ही रहते। जब पप्पू यादव अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे तभी छात्र कहने लगे कि सर आयोग चलिये..बच्चे भूखे मर जाएंगे..चार दिन से सभी भूखे हैं सर..छात्रों की इस बात को सुनने के बाद फिर पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेला ही काफी है। धरना पर बैठ जाएंगे तब पूरी दुनियां देख लेगी।


इस दौरान पप्पू यादव ने आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी कि आप सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप ना लिखा कीजिए। किसी व्यक्ति पर कमेंट्स मत कीजिये। आप अपनी बात रखें आपको पूरे देश का सपोर्ट मिलेगा। पप्पू यादव इस दौरान मीडिया पर भड़क गये कहा कि छात्रों की इस समस्या को लेकर मीडिया को जितना सपोर्ट करना चाहिए उतना मीडिया नहीं कर रही है। मीडिया छात्रों के इस आंदोलन को दिखाता ही नहीं है। छात्रों का आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखता है। 


पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि आप विधायक और एमपी को क्षेत्र में ढुकने ना दें उनके घर के सामने जाकर धरना पर बैठे। आपके एमपी और विधायक इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते है यह सवाल उनसे पूछिए। ये लोग छोटे मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहते हैं लेकिन इतना बड़ा छात्रों का मुद्दा है इसे क्यों नहीं उठाते। किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते। 


दरअसल हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस दौरान पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया था। जिसके बाद बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे हैं।