ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

पप्पू यादव पर मंत्री मदन सहनी ने बोला हमला, पीड़ितों के घर जाने वाले कैसे पहुंच गये हमलावरों के घर?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Jul 2023 08:20:09 PM IST

पप्पू यादव पर मंत्री मदन सहनी ने बोला हमला, पीड़ितों के घर जाने वाले कैसे पहुंच गये हमलावरों के घर?

- फ़ोटो

DARBHANGA: बिहार के मंत्री मदन सहनी ने जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पर हमला बोला है। कहा है कि हमेशा पीड़ितों के घर जाने वाले पप्पू यादव अचानक हमलावरों के घर कैसे पहुंच गए? मदन सहनी ने कहा कि अब पप्पू यादव खुद इस मामले की जांच करवाये और इंसाफ करे।


बता दें कि बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के बेटे अभिषेक कुमार ने 6 जुलाई को बहेड़ा थाना में आवेदन दिया था। 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मदन सहनी ने कहा कि ग्राम पंचायत राज बाथो रढियाम में + 2 उच्च विद्यालय के भवन का निर्माण मेरे बेटे द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय के भवन निर्माण करने के एवज में पंचायत के मुखिया व उनके समर्थकों के द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी और बेटे के साथ मारपीट किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए मुखिया पति बृज किशोर यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 


वही जब इस बात की जानकारी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लगी तो कल देर शाम पप्पू यादव आरोपी के घर जाकर उनके पक्ष में खड़े होते हुए मदन सहनी पर जमकर हमला बोला। साथ ही मंत्री के पुत्र के द्वारा स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया और सरकार का धौंस दिखाकर मुखिया परिवार को डराने और जेल भेजने का आरोप लगाया था। जिसके बाद यहां की राजनीति काफी तेज हो गयी है। 


वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के इस बयान के बाद पप्पू यादव पर मंत्री मदन सहनी ने भड़कते हुए कहा कि अगर मेरे पुत्र की कम्पनी के द्वारा घटिया सामग्री से स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा था। तो इसका जांच होना चाहिए था। कार्रवाई होनी चाहिए थी। न कि मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला करना चाहिए था। वही मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अभी तक हम जिस पप्पू यादव को जानते कि वो पीड़ितों पक्ष के घर जाया करते है। 


वही मदन सहनी ने कहा कि आज पहली बार देख रहे है कि वह हमलावर के घर गए और उनका पक्ष भी ले रहे है। हम तो उनसे ही मांग करते है इंसाफ करवाइये। अगर गलत काम हुआ है तो जांच करवाइये। नही अगर उनके पक्ष से गलत हुआ उनपर कार्यवाई करवाइये। अगर वे लोग दोषी है तो हमलावर की गिरफ्तारी मांग हम उन्ही से करते है। वो सरकार से उसकी गिरफ्तारी की मांग करे।