DELHI: कोरोना संकट के बीच गरीबों को आर्थिक मदद करने वाले पप्पू यादव के खिलाफ दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना में केस दर्ज किया गया है. पप्पू यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. उनपर आरोप है कि लॉकडाउन के बीच मजदूरों के मदद के नाम पर ओखला मंडी में सैकड़ों मजदूरों का भीड़ जुटाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
दिल्ली में बिहार सरकार का कर रहे थे विरोध
पप्पू यादव सैकड़ों मजदूरों को जुटाकर वहां पर बिहार सरकार के विरोध कर रहे थे. इसके अलावे वह सरकार पर कई आरोप लगा रहे थे. सैकड़ों भीड़ उस दौरान मौजूद थी. यादव ने कहा था कि बिहार के एक-एक मजदूरों को घर ले जाया जाएगा. अगर सरकार के पास रेलवे का किराया नहीं है तो वो किराया देने के लिए तैयार हैं.
कोरोना संकट के बीच पप्पू यादव गरीबों के बीच राशन से लेकर पैसे तक की मदद कर रहे हैं. बिहार के कई जगहों पर उन्होंने मजदूरों को आर्थिक मदद की. इसके अलावे वह दिल्ली में भी लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद कर रहे हैं. यादव ने कोटा में फंसे छात्रों को लेकर 30 बस की व्यवस्था की थी. लेकिन ट्रेन चलने केे कारण इसकी जरूरत नहीं पड़ी. वह लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने की भी सरकार से मांग कर रहे थे.