1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Jun 2021 08:11:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए अब नेता और कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. जाप ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए अब 'करो या मरो' का नारा देते हुए जेल भरो अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वह रविवार यानी कल दोपहर 12 बजे पटना के कोतवाली थाने पहुंचेंगे.
जन अधिकार पार्टी ने राज्य भर से कार्यकर्ताओं को कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया है. इसके लिए आप के नेताओं ने तैयारी भी पूरी कर ली है. रविवार को 'करो या मरो जेल भरो' अभियान को लेकर पटना में बवाल देखने को मिल सकता है. जाप के इस आंदोलन को लेकर पटना पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है.
आपको बता दें कि जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. हालांकि पप्पू बीमार होने के कारण दरभंगा के डीएमसीएच में अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बीच पप्पू ने जरूरतमंदों की खूब मदद की थी. सरकार की लगातार आलोचना भी कर रहे थे. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास से की गई.
गिरफ़्तारी के बाद पप्पू यादव को मधेपुरा पुलिस उन्हें अपने साथ ले आई. पप्पू यादव को निचली अदालत से जमानत की राहत नहीं मिली और अब पटना हाई कोर्ट में उन्हें जमानत याचिका पर सुनवाई का इंतजार है.