पापा लालू के लिए आज से ई-रिक्शा चलवाएंगे तेजप्रताप, शुरू कर रहे न्याय यात्रा

पापा लालू के लिए आज से ई-रिक्शा चलवाएंगे तेजप्रताप, शुरू कर रहे न्याय यात्रा

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े मामले में फिलहाल जेल के अंदर हैं लेकिन उनके बेटे तेजप्रताप यादव अपने पापा को न्याय दिलाने के लिए आज से नए अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। दरअसल तेज प्रताप यादव आज अपनी संस्था छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर तले न्याय यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। 


तेज प्रताप यादव और उनका छात्र जनशक्ति परिषद पूरे राज्य में ई-रिक्शा के जरिए लालू यादव के लिए न्याय मांगेगा। तेज प्रताप यादव न्याय यात्रा के लिए पहले ही लोगो जारी कर चुके हैं इसमें लालू यादव की तस्वीर के साथ न्याय के प्रतीक के तौर पर तराजू को जगह दी गई है और "सजा नहीं, साजिश" का कैप्शन दिया गया है।


लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इसके पहले भी कई अभियान की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन पिछला इतिहास बताता है कि उनका कोई भी अभियान शायद ही अपने अंतिम दौर तक पहुंचा हो। इस बार मामला लालू प्रसाद यादव से जुड़ा है लिहाजा तेज प्रताप पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं। 


तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके पिता लालू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया है। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव को विरोधियों ने फंसाया है और यह बात अब जनता के बीच जानी चाहिए। तेजप्रताप आज अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करने वाले हैं।


उधर तेज प्रताप के संगठन छात्र जन शक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप के मुताबिक बिहार के हर जिले में न्याय रथ को घुमाने की तैयारी है। रथ बिहार के गांव में जाकर लोगों को यह बताएगा कि लालू यादव को कैसे गरीबों का हिमायती होने की सजा दी गई। इतना ही नहीं नीतीश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश भी किया जाएगा।