ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Airport : इसी महीने चालु होगा नया टर्मिनल भवन, हवाई अड्डा पहुंचने का भी बदलेगा रास्ता Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं?

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, 89 टीमों ने लिया भाग, खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, 89 टीमों ने लिया भाग, खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

09-Oct-2022 06:54 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ई-होम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परिसर में पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक विजय खेमका और झारखंड रणजी कप्तान सह अंडर19 कोच मनीष वर्धन ने फीता काटकर पनोरमा स्टार सीज़न 5 का शुभारंभ किया। पहली बार सभी विधाओं में बालिका वर्ग की टीम ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक था। पनोरमा स्पोर्ट्स में 89 टीमों ने भाग लिया। पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा को खिलाड़ियों ने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका दिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने बताया कि पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्धेश्य से कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री का सपना खेलो इंडिया..जीतो इंडिया को पूरा कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल ,कॉलेज,क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं की टीमों भागीदारी दी है। 


झारखंड रणजी कप्तान सह अंडर19 कोच मनीष वर्धन ने पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा को तहे दिल शुक्रिया अदा की। जिन्होंने खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक उचित स्थान दिया है। पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है। पनोरमा स्पोर्ट्स में 89 टीमों ने भाग लिया। खासकर बालिका वर्ग के सभी विधाओं में भाग लिया जो अपने आप में काबिले तारीफ है। 


उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जा रही है। बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली,कॉलेज,क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिये। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 


क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए विशेष आमंत्रित टीम इस प्रकार है:-सामान्य प्रशासन इलेवन, पुलिस प्रशासन इलेवन, जनप्रतिनिधि महोदय इलेवन, डॉक्टर इलेवन, प्रेस मीडिया इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, व्यवसायी इलेवन, बैंकर्स इलेवन, आकाशवाणी इलेवन, मारवाड़ी युवा मंच इलेवन, पूर्व व सिनियर क्रिकेटर इलेवन,एस एस बी इलेवन, आई टी बी टी इलेवन, एयर फोर्स इलेवन, भारतीय रेलवे इलेवन, आदि को विशेष रूप आमंत्रित की जा रही है। इसके अलावा भी कई संस्था भाग लेना चाहते हैं तो वह भी ले सकते है। कुछ टीमों ने अपनी सहमति दे दी है। शेष टीम का आना बाकी है।