Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन Bihar Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस मामले में हुआ एक्शन ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी ‘2% वाला डिप्टी सीएम, 13% वाला सीएम, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री’ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित करने पर भड़की ओवैसी का पार्टी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गयाजी में 17 अपराधी थाना बदर; 114 को मिला CCA नोटिस Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर रेलवे की बड़ी पहल, छठ पर्व पर यात्रियों को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bihar Election 2025: जेपी नड्डा का लालू यादव पर बड़ा हमला, चुनावी सभा में शहाबुद्दीन और जंगलराज का भी किया जिक्र Bhojpur News: समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने बहनों संग मनाया भाई दूज का पावन पर्व, सभी का जताया आभार
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 19 Oct 2022 08:23:47 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्णिया के जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में चल रहा है। बालक एवं बालिका वर्ग का क्रिकेट मैच आज भी खेला गया। इस दौरान निदेशक इलेवन बनाम पनोरमा ग्रुप इलेवन के बीच शानदार मुकाबला हुआ। स्कूल निदेशक इलेवन ने एकतरफा मुकाबले में पनोरमा स्पोर्ट्स को 8 विकेट से हराया।
वहीं बालिका वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता में पीसीई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम ब्रह्मोस इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। ब्रह्मोस इलेवन ने 2 ओवर 3 गेंदों में 1 विकेट खोकर 27 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की। ब्रह्मोस इलेवन ने पी सी ई इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया को 9 विकेट से हराया। इस मौके पर क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पंजीकृत क्लबों की बैठक में क्लब, ओवर, समय और तिथि निर्धारित कर दी गई है।
बालिका वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता:- पीसीई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम ब्रह्मोस इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। ब्रह्मोस इलेवन के कप्तान भाग्यश्री ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पी सी ई इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट खोकर मात्र 26 रन बनाई। जीत के लिए 27 रनों का पीछा करते हुए बहमोस इलेवन 2 ओवर 3 गेंदों में 1 विकेट खोकर 27 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। मेन आफ द मैच ज्योति सिंह। मैच के अंपायर विमल मुकेश, निशांत सहाय स्कोरर अनमोल कुमार।
वहीं निदेशक इलेवन बनाम पनोरमा ग्रुप इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। पनोरमा ग्रुप इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 123 रन बनाए। जीत के स्कूल निदेशक स्कूल इलेवन की ओर जीत के लिए 124 रनों का पीछा करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 127 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में श्रीकांत एवं बब्लू ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम जीत दिलाई।
कल दिनांक 20/10/22 को सुबह 9 बजे से नॉर्मल बनाम पी डी डब्ल्यू एल ए पी
2. राजिंग स्टार बनाम बी एन कालेज।
3. गुलाब बाग सुपर किंग्स बनाम मधुबनी।
4. ठंडर इलेवन बनाम एम के क्रिकेट
5. एम सी सी बनाम सजाद इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा को क्रिकेटरों ने कहा कोटि कोटि धन्यवाद। आज हम सभी प्रतियोगिता खेल रहे हैं तो पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा देन है। खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा माहौल बना दिए हैं। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन ,विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, जे एन झा,रितेश कुमार झा , अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, राधव ठाकुर, विमल मुकेश, मो इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा,जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज मौजूद थे। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ - साथ खिलाड़ियों के अभिभावक गण, खेल प्रेमी गण और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।