PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 06 Oct 2023 03:20:11 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आउटडोर खेल शुक्रवार से शुरू हो गया। पिछले दिनों तेज बारिश और हवा के कारण बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल आउटडोर खेल को अस्थाई रूप स्थगित करनी पड़ा था।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि हम सबों को मिलकर युवा पीढ़ी को विभिन्न खेलों से जोड़ना और नशा मुक्त समाज बनाना है, यही हमारा प्रयास है और विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा खिलाड़ी बिहार व देश का नाम रौशन करे। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के प्रतियोगिता खेली गई।
मैच के परिणाम:-
===========
अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में:-
मुकर्शीद प्रियदर्शी ने एलिसा टोववो को 21-08,21-05 से हराया। मुकसुदा प्रियदर्शी सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल ने इस जीत के साथ दुसरे चरण में जगह बनाई।
=================
अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में:-
1.उत्तम बक्सी को सत्यप्रकाश के अनुपस्थित होने के कारण वाक ओवर मिला।
2. कुंदन कृष्णन ने असजद ईजाज को 07-21, 21-15, 21-19 से हराया।
3. अनुरुद्ध शाह ने मो ताज को 04-21, 03-21 से हराया।
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग:-
सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 15-11 से हराया।
बालक वर्ग में:-
सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 20-11 से हराया।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालक वर्ग में:-
सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 33-0 से हराया।
=================
कल दिनांक 07/10/2023 को खेली जानी वाली प्रतियोगिता।
=================
अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में:-
1. रूथ बक्शी बनाम आलिया परवीन।
2. ममता कुमारी बनाम जेवा एजाज।
3. मिम्यूनिटी मरांडी बनाम सृष्टि दता।
4. रूपा कुमारी बनाम सना फनी।
5. शिवानी कुमारी बनाम आदित्य वर्मा।
6. अंशु प्रिया बनाम वसुंधरा।
7. स्वस्तिका बनाम शिवानी
8. साक्षी कुमारी को पहले चरण में वाय दिया जा रहा है
=================
अंडर 16 वॉलीबॉल
बालिका वर्ग में
1. विद्या विहार आवासीय विद्यालय बनाम डी ए भी स्कूल।
2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम यू टी हाई स्कूल काझा
3. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम डी ए भी स्कूल।
बालक वर्ग में:-
1. जवाहर लाल नेहरू हाई स्कूल गुलाब बाग बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल
बालिका वर्ग में
1. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम बनाम डी ए भी स्कूल।
2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।
बालक वर्ग में:-
1.सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे मो. नैयर अली, मो. मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी, अनुराधा सिंह, सैदय जब्बार हुसैन, मो. एजाज अहमद, विक्की कुमार, पुनीत कुमार सिंह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार रितेश कुमार झा, चंदन कुमार, पवन कुमार, ललित कुमार, आदि उपस्थित थे।