Bihar Election Results : चुनाव आयोग ने जारी किया आधिकारिक डाटा,शुरूआती रुझानों में NDA 5 तो महागठबंधन तीन सीटों पर आगे Bihar Election Results 2025: चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का खाता खुला, NDA को बढ़त Bihar Election result 2025 : शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, कई मंत्री आगे तो कुछ बड़े नेता पीछे Bihar Election Result 2025: मोकामा में दो बाहुबलियों में मुकाबला, शुरुआती रुझान में अनंत सिंह आगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, कई वीवीआईपी सीटों पर कड़ा मुकाबला Bihar Election Results 2025: कौन जीत रहा है और कौन हार रहा? पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM से मतगणना जारी, रुझान आएंगे सामने Bihar Election Counting 2025: कड़ी सुरक्षा और पारदर्शी प्रक्रिया के बीच आज तय होगी नई सरकार, सीएम नीतीश के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, BMP-1 गोरखा बटालियन की तैनाती Patna Traffic: पटना में मतगणना के कारण कई प्रमुख रास्ते बंद, आज घर से निकलने से पहले जान लें रूट Bihar Election Result : बिहार का निर्णायक दिन, पोस्टल बैलट से शुरू होगी मतगणना; पहला रुझान कुछ ही देर में Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान बताएंगे किसकी बनेगी सरकार, ये छह सीटें संकेत देंगी नीतीश या तेजस्वी सरकार?
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Wed, 16 Oct 2024 05:29:23 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में गुरुवार क़ो साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बेलोरी चौक पूर्णिया से मटिया चौक, रानीपतरा हाईवे तक सुनिश्चित है। इस प्रतिस्पर्धा में अंडर-,14, 17 एवं ओपन टू ऑल आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 आयोजन समिति हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में पहली बार साइकिलिंग प्रतियोगिता क़ो जोड़ा गया हैँ और ये बहुत ख़ुशी की बात है कि इस आयोजन में काफी ज्यादा संख्या में प्रतिभागी के आवेदन प्राप्त हुए है और आशा है कि ये साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा।
आयोजन क़ो लेकर हर उम्र के खिलाड़ियों में शानदार उत्साह दिख रहा है। पूर्णिया में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बेलोरी चौक से मटिया चौक रानीपतरा के हाईवे पर सुबह 06:00 बजे से सुबह 09:30 तक होगी।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार से हैँ :-
बालक अंडर-13 आयु वर्ग में अंशुमन झा, जय सिंह, जिशू दास, अंकुश रॉय, अजीत कुमार, अंकुर कुमार, सत्यम कुमार, राज, काश्यप सिंह, सन्नी कुमार, अंडर-17 बालक वर्ग में दीपक कुमार, विकाश कुमार, आर्यन तेजस, अमित कुमार, शुभम कुमार मिश्रा, यश देव, जूनियर ओराव, उज्जवल कुमार, फैसल गुफरान, आर्यन कुमार, मो तेज, सुशांत शेखर, मनीष कुमार शर्मा, गौरव कुमार झा, राधे कुमार, पुष्पा राज, प्रेम राज, मो शहजादा आलम, आयुष कुमार, जयजीत घोष, नीतीश कुमार, ओपन टू ऑल बालक वर्ग में प्रिंस कुमार दास, मो इरफ़ान सोनी, मो शाहंवाज आलम, मो अरबाई, मो तौकीर आलम, तालिब सिद्दीक़, मो युसूफ, मो अब्दुल रहमान, मो आदिल, आफताब आलम, मो तौक़ीर आलम, अमन कुमार, नवाब अली, तहसीम आजमी, सकिब आज़मी, सलीम, सरिनम अकरम, तौसिब रेजा, आरासजद, रहमतुल्ला, दिलशाद, शम्स राजा, फैज़ाम रहमानी, फौजम, अफराम, मो दिलसाद आलम, शकील खान, शहवाज, सुमित पाल, मो फैसल गुफरान, बहुया सिंह, ऋतिक राज, अमन कुमार, अंकित तृकी, प्रणव कुमार प्रवीण वही बालिकाओं की सूची मोक्षदा प्रियदर्शी, लाड़ली कुमारी, सुल्ताना प्रवीण, रजिया आफरीन, नूर जंहा प्रवीण, रानी कुमारी, शालिनी कुमारी, मधु कुमारी, खुशबु कुमारी, चंदा कुमारी, अंजलि कुमारी, नीतू कुमारी, पल्ल्वी कुमारी, नेहा कुमारी, मंसी कुमारी खेस, करीना कुमारी, नेहा कुजूर, राधा कुमारी, सुमन कुमारी, लक्की कुमारी, शोभा कुमारी, निम्मी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, नंदिनी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, प्रतिया, साक्षी, इराम कलीम।