रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 26 Oct 2024 03:54:29 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा बैठक जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में अत्यधिक रजिस्ट्रेशन होने के कारण प्रथम चरण के मैच कम से कम 10-10 ओवर का किया जाएगा और एक दिन में कम से कम 10 मैच आयोजित करने का प्रयास किया जाए। आगामी छठे चरण के फुटबॉल प्रतियोगिता के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथि घोषित किया जाएगा। 101 रजिस्टर स्कूल एवं क्लब के बीच ड्रा निकाल कर टाई सीट बनाया गया है।
अंडर -17 बालक प्रतियोगिता के 26 रजिस्टर स्कूल/ क्लब को ड्रा की माध्यम से टाई सीट बनाया गया है। ओपन टू आल प्रतियोगिता के 75 रजिस्टर क्लब के बीच ड्रा के माध्यम से टाई सीट बनाया गया। पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि अपने आयु वर्ग ग्रुप में ही प्रतियोगिता खेलें। गलत उम्र प्रमाण पत्र के आधार पर खेलने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। मैडल, साटीफिकेट, नगद पुरस्कार राशि से वंचित कर दिया जाएगा ।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण की शुरुआत दिनांक 28 अक्टूबर से फुटबॉल प्रतियोगिता जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में प्रारंभ हो रही है। फुटबॉल अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता से शुरू हो रही है। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के उपरांत पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
बैठक में उपस्थित जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान साहब, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहसिन, बिमल मुकेश, विराट जाहीद, साहिल अख्तर, दानिश अफजल , विकास कुमार, अमृत साजन,राज कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, अमृत कुमार, हरीश कुमार, मो मासूम, सत्यम सिंह, तारिक अनवर, संजय कुमार , सौरभ, रिजवान, अब्बू, मो मुशर्रफ, मोहम्मद मुजाहिद, मो मासूम, कुणाल कुमार, मोहम्मद इमरान, मेहताब आलम, प्रियम कुमार पाठक, अभिनव कुमार आदि बैठक में मौजूद थे।
