Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
23-Sep-2024 04:54 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आगाज़ हो चुका है। 62 दिनों तक चलने वाले इस खेल के महाकुंभ का उद्घाटन रविवार को हुआ। खेलों के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ राजन आनंद , सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के प्राचार्य सिस्टर बंदिता, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य ,डी ए भी स्कूल के शिक्षक एवं सेना, पुलिस सेवा में जानें वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर रहें मूली मनोहर को पौधा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने सम्मानित किया गया।
पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण में के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेत्र रोगी विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ श्री राजन आनंद, सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के प्राचार्य सिस्टर बंदिता, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य, डी ए भी स्कूल के शिक्षक पटनायक एवं सेना, पुलिस सेवा में जानें वाले युवाओं को प्रशिक्षित करने वाले श्री मूली मनोहर को पौधा,शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 प्रथम चरण के द्वितीय दिन पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा ने वॉलीबॉल बालक वर्ग जिला स्कूल बनाम जवाहर हाई स्कूल गुलाब बाग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, भाईचारा और सौंदर्य सिखाती है । और अपने समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान करती है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता जवाहर हाई स्कूल गुलाब बाग ने जिला स्कूल पूर्णिया को 2-0 से हराया। वालीबाल बालक वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने उस लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया। वालीबाल बालिका वर्ग में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल ने उस लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-1 से हराया। बास्केटबॉल बालक वर्ग में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने उर्स लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल को 25-05 हराया।
वही बास्केटबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में उस लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 11-02 से हराया।अंडर -17 बैडमिंटन बालिका वर्ग में मौक्षदा ने जेवा एजाज को 15-08,15-11 से हराया। अंडर-13 बालिका वर्ग में मेधा पांडेय ने विधि जयपुरिया 15-09,16-15,18-16 से हराया। अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार बनाम हिमांशु के बीच मुकाबला खेला। हिमांशु कुमार ने 15-03,15-07 से जीता।
इस अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, विकास कुमार, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, मिथिलेश राय, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, राजीव कुमार, अमृत साजन, राजू कामती, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, खुशी कुमारी उपस्थित थे। इस बात की जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सदस्य हरिओम झा ने दी।