NALANDA : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के कौसिक नगर मोहल्ले में 15 वर्षीय किशोरी का शव कमरे के पंखे से झूलता मिला. जिससे इलाके में सनसनी मच गई. मृतका की पहचान गुलनी गांव निवासी श्रवण राम की बेटी पूजा कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि पूजा अपनी दादी के साथ कौसिक नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. रविवार की सुबह जब दादी काम कर घर लौटी तो देखा कि पूजा का शव पंखे से झूल रहा है.
इधर पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.