BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर नवविवाहिता की पंखे से लटका शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घर वालों ने थाना की मदद से उसे इलाज के लिए डॉक्टर के यहां लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति ने अपने भाई-भाभी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर वार्ड नंबर 1 के निवासी प्रशांत कुमार की 24 वर्षीय पत्नी रजनी कुमारी के रूप में की गई है. प्रशांत ने बताया कि तीन दिन पहले से ही गलत आरोप लगाकर उसकी भाभी द्वारा लगातार मृतका को टॉर्चर किया जा रहा था. उसने बताया कि आज बाजार से लौटते ही जब वह अपने घर पंहुचा तो उसने अपने पत्नी की शव पंखे से झूलता हुआ पाया.
फिलहाल बलिया थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और घटना के कारणों सहित अन्य जांच में जुट गई है.