लॉकडाउन में नौकरी जाने पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, एक माह पहले हुई थी शादी

लॉकडाउन में नौकरी जाने पर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, एक माह पहले हुई थी शादी

DESK:  लॉकडाउन में नौकरी चली गई. जिससे परेशान होकर पति और पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. दोनों की एक माह पहले ही शादी हुई थी. यह घटना पानीपत के राजनगर की है. 

लॉकडाउन में हो गया बेरोजगार

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के युवक की नौकरी चली गई. आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. जिसके बाद पत्नी संग सुसाइड कर लिया. दोनों मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले वाले थे. लेकिन राजनगर परिवार बस गया था.

युवक ने किया था लव मैरिज

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि आवेद फिटर का काम करता था, लेकिन  लॉकडाउन से बाद ही वह बेरोजगार था. 10 अगस्त को आवेद ने अपने पसंद की लड़की नाजमा शादी कर ली. शादी के बाद दोनों खुश थे. लेकिन पिछले 2-3 दिन से दोनों परेशान चल रहे थे. घरवालों ने पूछा भी तो दोनों ने कुछ नहीं बताया. घटना के दिन सुबह में अपने दोस्त के साथ काम की तलाश में निकला था. रात को घर आया. खाना खाने के बाद पति-पत्नी कमरे में गए. जब सुबह हुआ तो घरवालों ने आवाज दी, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. जब घरवालों ने खिड़की से देखा तो दोनों का शव पंखा से लटका हुआ था. पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.