VAISHALI: वैशाली जिले के पातेपुर में JCB से खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह चौड़ में जेसीबी से खुदाई हुई थी इस दौरान गड्ढे में दो बच्चे डूब गये। जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव को गड्ढे से बाहर निकाला। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे।
पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव निवासी राजेश पटेल खेत मे फसल की पटवन कर रहे थे। इसी दौरान उनके 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और 8 वर्षीय बेटी अर्चना कुमारी पिता से मिलने गये थे। इसी बीच मे खेत की पगडंडी के रास्ते से दोनों मासूम भाई बहन घर लौट रहे थे तभी बच्ची का पैर फिसल गया और पानी से भरे गढ्ढे में डूबने लगी। इसी बीच उसका भाई सोहन उसे बचाने गया तो उसका पैर भी फिसल गया और वह भी गहरे पानी में चला गया। गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण दोनों भाई बहन की डूबने से मौत हो गई।