PATNA : पंचवटी रत्नालय में डैकैती से पर्दा उठ गया है. सरगना रवि गुप्ता समेत उसके तीन पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस को अभी तक लूट का पूरा माल नहीं मिल पाया है.
पांच हिस्सों में बंटा था लूट का पूरा माला
पंचवटी रत्नालय से लूटे गए जेवरात को अपराधियों ने 5 हिस्से में बांटा था. पुलिस ने 1 हिस्सा तो बरामद कर लिया है, लेकिन अभी भी 4 हिस्से की तलाश पुलिस को है. पुलिस का यह मानना है कि बाकि का सोना पटना से शायद शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस अब इस कांड के मास्टरमाइंट से सख्ती से पूछताछ कर पूरा सोना बरामद करने में लगी है.
फूल प्रुफ की थी प्लानिंग
पुलिस की माने तो 7 अपराधी दुकान के अंदर घुसे थे लेकिन उससे कहीं ज्यादा बाहर मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने ऐसी सेटिंग की थी कि हर मोड़ पर अलग-अलग गाड़ी का इस्तेमाल किया गया. पुलिस यह मान कर चल रही है कि इस कांड में काफी लोग शामिल थे.
5 हिस्से में ही क्यों बंटा था लूट का माल?
पुलिस की माने तो लूट के माल को अपराधियों ने पांच हिस्सों में बांटा था. लेकिन सवाल यह है कि जब अपराधियों की संख्या 5 से ज्यादा थी तो बंटवार 5 लोगों में ही क्यों हुआ. वारदात का पूरा किस्सा समझने से यह साफ होता है कि इस लूटकांड के लिए बकायदा अलग अलग टीम को हायर किया गया था. मसलन डाका अलग टीम डालेगी, रेकी की अलग टीम और वारदात के बाद भागने के लिए प्लान करने का जिम्मा अलग टीम को दिया गया था. फिलहाल पुलिस अब इस वारदात में शामिल हर शख्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.