PATNA : पंचवटी ज्वेलर्स लूटकांड का आखिरकार खुलासा हो ही गया. एसआईटी की टीम ने पांच करोड़ की डकैती का पर्दाफाश कर दिया.
खबर के मुताबिक इस वारदात का मास्टरमाइंट रवि को एसआईटी ने धर दबोचा है. रवि गुप्ता नाम के अपराधी ने ही इस पूरे डकैती का प्लान सेट किया था और अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
वारदात में ऑउट साइडर की ले मदद
रवि गुप्ता ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पटना के बाहर के अपराधियों की टीम तैयार की थी. पुलिस ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी कर कुछ लोगों को उठाया है.
जेवरात भी बरामद
एसआईटी का दावा है कि दुकान से लूटे गए जेवरात को भी बरामद किया गया है. रवि गुप्ता के साथ 4 गुर्गों को रविवार को एसआईटी ने गिरफ्ता किया है.
पटना से राजन की रिपोर्ट