PATNA : पटना में दिनदहाड़े 5 करोड की डकैती मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने इस बार अपराधियों को लेकर भागने वाली कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
खबर के मुताबिक 21 जून को दिनदहाडे डाका डालने के बाद 4 अपराधियों को कार से धनबाद पहुंचाने वाले संतोष को पटना पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जाता है कि इस वारदात में जिस कार का इस्तेमाल हुआ वो कार जेल में बंद अपराधी सिपू की है.
हालांकि संतोष की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट