पंचवटी लूटकांड: पटना में ही दारू-मटन की पार्टी करते रहे अपराधी और पुलिस लकीर पीटती रही, पढ़िए लूटकांड का पूरा किस्सा

पंचवटी लूटकांड: पटना में ही दारू-मटन की पार्टी करते रहे अपराधी और पुलिस लकीर पीटती रही, पढ़िए लूटकांड का पूरा किस्सा

PATNA : पंचवटी ज्वेलरी शॉप से 5 करोड़ के डाका मामले को सुलझाने में आखिरकार कामयाब होती नजर आ रही है. पटना में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी लूटेरे 30 दिनों तक दारू चिकन मटन की पार्टी करते रहे. लेकिन पटना पुलिस इन अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई. https://www.youtube.com/watch?v=Fx3LJJy9y00 गौरीचक के लखना गांव कर रहे थे दारू पार्टी पटना में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पहले दीघा में छिपे. उसके बाद गिरोह में शामिल एक लुटेरे के घर गौरीचक के लखना गांव पहुंच गए. पुलिस इन लुटरों को लेकर छापेमारी करती रही और ये लोग गांव पहुंचने के बाद दारू, चिकन और मटन की खूब पार्टी करते रहे. लूट के पैसों से की अय्याशी पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए बंगाल, यूपी और झारखंड भी ये लोग गए थे. अपराधियों का कहना है कि पुलिस से छिपने के दौरान लूट के पैसों से खूब अय्याशी भी की गई. 10 लोगों में बंटा था लूट का माल बताया जाता है कि लुटेरों ने लूटे गए पांच करोड़ के सोना का बंटवारा 10 लोगों के बीच किया था. हर एक लुटेरे को 1 किलो सोना और रत्न देने की बात हुई थी. पकड़े गए अपराधियों ने खोला राज रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की अपाचे बाइक से राजा और धनंजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर चांद को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि इन तीनों पेशेवर अपराधी हैं. इन तीनों ने पुलिस के सामने लूटकांड का पूरा किस्सा बताया है.