PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद खास है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी होने के बावजूद ईवीएम की आपूर्ति नहीं होने के कारण पंचायत चुनाव की घोषणा में देरी हो रही है। आज राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक के दिल्ली में होनी है। इस बैठक में ईवीएम विवाद को सुलझाए जाने की उम्मीद है। बैठक में शामिल होने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
पंचायत चुनाव कराने के लिए बिहार में मल्टी पोस्ट ईवीएम की आवश्यकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम बनाने वाली कंपनी से तब तक इसकी खरीद नहीं कर सकता जब तक भारत निर्वाचन आयोग एनओसी ना दे दे। इसी मामले को लेकर पेंच फंसा हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम खरीद के लिए अब तक अपनी सहमति नहीं दी है लिहाजा ईवीएम खरीद नहीं होने के कारण पंचायत चुनाव पर ग्रहण लगा हुआ है। दोनों आयोगों के बीच टकराव पटना हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। पटना हाईकोर्ट ने दोनों आयोगों को निर्देश दिया है कि आपसी सहमति से इस मामले का हल निकालें। आज होने वाली फिजिकल मीटिंग के पहले दो दफे ऑनलाइन मीटिंग भी हो चुकी है। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ईवीएम के मसले पर भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए थे।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग के साथ बैठक में दोनों आयोगों की तरफ से मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति को लेकर अपनी बात रखी जाएगी। योगेंद्र राम ने उम्मीद जताई है कि इस बातचीत में कहीं न कहीं ईवीएम को लेकर नतीजा निकल जाएगा। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति के लिए एनओसी जारी किए जाने को लेकर पहली बार दिल्ली में आज महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।