PATNA : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महकमे से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग में पंचायत चुनाव को देखते हुए लंबे अरसे से एक ही जगह पर तैनात पुलिस अफसरों को हटाने का निर्देश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में 3 साल से तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारियों के अलावे थाने में तैनात इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला करने के लिए कहा है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बाबत विभाग को पत्र भी लिखा गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पत्र लिखा गया है।
पंचायत चुनाव के ठीक पहले राज्य निर्वाचन आयोग में जो पत्र गृह विभाग को भेजा है उसके बाद अब डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसरों का तबादला होना है। माना जा रहा है इनमें उन अधिकारियों का ट्रांसफर तय माना जा रहा है जो एक ही जिले में 3 साल से जमे हुए हैं। डीएसपी के अतिरिक्त वैसे थानेदार और दारोगा जो एक ही थाने में 3 साल से तैनात हैं उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि इन सभी का तबादला गृह जिले को छोड़कर किसी भी दूसरे जिले में किया जा सकता है। आयोग ने गृह विभाग को जो पत्र भेजा है उसमें 3 साल की समय सीमा के लिए कट ऑफ डेट 31 दिसंबर 2021 से तय किया है।
इतना ही नहीं आयोग में 15 दिन के अंदर इस आदेश पर अमल करने के लिए भी कहा है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना राज्य में जारी कर दी गई है लिहाजा इन अधिकारियों का तबादला जल्द से जल्द हो इसकी जरूरत आयोग ने बताई है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को देखते हुए कई स्तर के पदाधिकारियों के तबादलों पर रोक भी लगा दी है। मुख्य सचिव को इस बाबत राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लेटर भेजा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी के तबादलों पर चुनाव तक लागू रहेगी। ऐसे अधिकारी जो एक ही जगह पर 3 वर्षों से अधिक जमे हुए हैं उनका तबादला आयोग की अनुमति से ही किया जाएगा।