पंचायत चुनाव से पहले हर गांव में लगेगा सोलर स्ट्रीट लाइट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

पंचायत चुनाव से पहले हर गांव में लगेगा सोलर स्ट्रीट लाइट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पंचायत चुनाव से पूर्व पूरे गांव में सोलर लाइट लगाने का फैसला लिया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग को सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे कराने का निर्देश दिया है। 


गुरुवार को मुख्यमंत्री के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ से संबंधित प्रस्तुतिकरण रखा। प्रजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर योजना बनाई गई है।


मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन के दोनों इंट्री प्वाइंट,अस्पतालों सहित अन्य जरूरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक से रखरखाव करना भी जरूरी है। इसके लिए मेंटेनेंस भी जरूरी है और इसके रखरखाव पर भी उन्होंने जोर दिया।