PATNA : पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटिंग के 24 घंटे पहले हर पंचायत से उपद्रवियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने वोटिंग के 24 घंटे पहले हर पंचायत से 10 उपद्रवियों को उठाने का निर्देश दिया है.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों बताया को आदेश दिया है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों की लिस्ट बनाएं. हरेक पंचायत से 15-15 लोगों से 5-5 लाख का बाउंड लिखाना है. बाउंड में उन्हें यह लिखना होगा कि चुनाव को वह किसी तरह से प्रभावित नहीं करेंगे. चुनाव के दौरान किसी से मारपीट या किसी तरह की वारदात नहीं करेंगे. अगर वे इस बाउंड के खिलाफ जाएंगे तो उन्हें 5 लाख जमा करना होगा और उनपर सर्टिफिकेट का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
इसके साथ ही चुनाव से पहले हरेक पंचायत से 10-10 ऐसे उपद्रवियों को उठाना है जो चुनाव में गोलीबारी, मारपीट, लाठी-डंडे का प्रयोग कर सकते हैं और प्रत्याशी को धमकी दे सकते हैं.
एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि जिन-जिन के पास लाइसेंसी हथियार हैं, वे भी जब्त कर थाना में रखें ताकि चुनाव में लाइसेंसी हथियारों को कोई प्रयोग ना कर सकें. आपको बता दें कि पटना जिले में पंचायत चुनाव के लिए 4453 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 404 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.