PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. दूसरे चरण के लिए जिन पंचायतों में मतदान पूरा हो चुका है वहां आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई है. यह दो दिनों तक चलेगी. कुल 676 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 676 पंचायतों के लिए आज मतगणना हो रही है. दूसरे चरण की मतगणना में 21,131 पदों के लिए मैदान में कूदे 71,467 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इस खबर में नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं कि कहां किसने जीत दर्ज की है.
पटना के मसौदा-जलपुरा में गुड्डू कुमार ने सुनील कुमार को 838 मतों से पराजित किया. महाबलीपुर में निकेश कुमार ने विनोद कुमार को 771 मतों से पराजित किया. सरसी-पिपरदाहा से रेयाशत हुसैन ने मीना देवी को 963 मतों से हराया. भेरहरिया-सियारामपुर में दुखनी देवी ने भीम पासवान को 1265 वोट से हराया. अकबरपुर-रानीपुर में तीजा देवी ने उर्मिला देवी को 209 मतों से पराजित किया.
खानपुरा-तारणपुर मे दशरथ राम ने नरेश प्रसाद को 95 मतों से परास्त किया. बालीपांकड-अमरपुरा में दीपू सिंह ने रणधीर कुमार को 458 मतों के अंतर से पराजित किया. मधवां-मखामिलपुर में आशा देवी ने देवलगन मोची को 531 मत के अंतर से परास्त किया. मुड़िका पंचायत में कंचन माला ने शैला देवी को 140 मत से पराजित किया. अजदा सिकरिया पंचायत से मीना देवी ने अनिता देवी को 170 मत से पराजित किया.
पटना के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से श्वेता विश्वास निर्वाचित घोषित, उन्हें 6863 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनैना देवी को 1339 मतों से पराजित किया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से शिवकुमार यादव निर्वाचित घोषित. उन्होंने अरविंद कुमार को 1977 वोट के अंतर से पराजित किया.
कटिहार के हसनगंज प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से जिला परिषद पद पर शाहिद अख्तर विजयी. पूर्वी चंपारण के फेनहारा प्रखंड क्षेत्र की रूपौलिया पंचायत से मुखिया पद पर नए चेहरे के रूप में माला सिन्हा ने जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर ललिता देवी रहीं. उनको 1278 मत मिले. वहीं निवर्तमान मुखिया प्रमिला देवी तीसरे स्थान पर चलीं गईं हैं. उन्हें मात्र 1262 मत प्राप्त हुए हैं.
पश्चिम चंपारण के चनपटिया की पांच पंचायतों के परिणाम घोषित. मुखिया पद पर जनता ने नए और शिक्षित चहेरों को दिया मौका. सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम और युवा अरविंद कुमार महतो को मुखिया की कमान मिली है. मुशहरी सेनुवरिया पंचायत में अरविंद कुमार महतो, भैसही पोखरिया पंचायत से सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम विजयी हुए हैं. चुहड़ी पंचायत में प्रभात कुमार, चरगांहा पंचायत में प्रियंका देवी तथा खरग पोखरिया पंचायत में मनोज कुमार साह मुखिया निर्वाचित हुए हैं.
जमुई की सहोड़ा पंचायत में रेखा देवी मुखिया बनीं. रेखा देवी मनरेगा मजदूर हैं. वे ईंट-भट्ठा पर काम करतीं हैं. भोजपुर की बरांव पंचायत में श्रीराम सिंह, पीरो प्रखंड की तिलाठ पंचायत में गुप्तेश्वर राय ने मुखिया का चुनाव जीता.
बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से अनिल पासवान जीते. हाजीपुर सदर प्रखंड में दौलतपुर चांदी पंचायत से मुखिया पद पर सोहन राय जीते. बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत से राजकुमारी देवी, लखनपुर से सुरेंद्र पासवान, काजी रसलपुर से प्रणव भारती, मेहदौली से शिवशंकर महतो, महेशपुर से रौशन राय ने जीत दर्ज की. नवादा के कौआकोल प्रखंड के जिला परिषद की कौआकोल पश्चिमी सीट पर कांटे की टक्कर में नीतीश कुमार ने निवर्तमान जिला परिषद सदस्य नारायण स्वामी मोहन को 10 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.
सहरसा के कहरा प्रखंड की चैनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए आइपीएस सागर कुमार की मां सविता देवी निर्वाचित. अररिया की राघनाथपुर उत्तर पंचायत से ऐश्वर्या राज मुखिया निर्वाचित. मधेपुरा सदर प्रखंड की मिठाई पंचायत से मुखिया पद पर नवीन कुमार जीते. मधेपरा की बालम गढ़िया पंचायत से रंजीत गुप्ता विजयी. पूर्णिया के जिला परिषद संख्या एक से रिंकू देवी विजयी. पूर्णिया की ग्राम पंचायत चांदपुरभंगहा से भीखन राम बने मुखिया.
वैशाली के हाजीपुर सदर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 से निवर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर चुनाव हार गए हैं. यहां दो बार जिला पार्षद रहे अनुज राय की पत्नी सुंदर माला देवी करीब तीन हजार मतों से जीतीं हैं. सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड अंतर्गत भदियन पंचायत से मुखिया के लिए राजेश कुमार उर्फ लड्डू जीते हैं. जबकि, जानीपुर पंचायत से अखिलेश कुमार कुन्नू विजयी हुए हैं.
कटिहार के हसनगंज प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत से मुखिया पद पर रीना देवी ने दर्ज की जीत. कटिहार के डडखोरा की भमरैली पंचायत से मुखिया पद पर विभा देवी ने विजय घोषित हुईं. कटिहार के कुर्सेला प्रखंड की शाहपुर धर्मी पंचायत से मुखिया पद पर अरुण कुमार यादव जीते. जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड से जिला परिषद भाग एक से अजय कुमार टुन्नू को विजयी घोषित किया गया है. जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड के भारतीय पंचायत के हेमंत शरन ऊर्फ कुंदन सिंह ने मुखिया पद का चुनवा जीत लिया है.
जमुई जिले के अलीगढ़ प्रखंड के कैथा पंचायत से देवनंदन यादव मुखिया पद का चुनाव जीत गए हैं. देवनंदन ने 107 मतों से जीत हासिल की है. जमुई के अलीगंज स्थित आढ़ा पंचायत में मुखिया पद पर हिना कौसर विजयी. उन्होंने निवर्तमान मुखिया रिजवाना नाहिद को 435 वोट से पराजित कर दिया है. जमुई के हीं कैथा के वार्ड 12 तेलार में वार्ड सदस्य मुस्लिम सिंह एवं विकास कुमार को बराबर मत मिले हैं. उधर, औरंगाबाद के नवानजर की महुआंव पंचायत से ब्रजमोहन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनेश्वर सिंह को 140 वोटों से हरा दिया है.
जमुई की कोलहाना पंचायत से सत्यम कुमार ने 500 से अधिक वोटों से मालती देवी को हराया है. बक्सर की बारूपुर पंचायत में लीलावती उपाध्याय ने निवर्तमान मुखिया दीपिका देवी को हरा दिया है. विजयी लीलावती उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बबन उपाध्याय की पुत्रवधु हैं. बांका प्रखंंड की समुखिया पंचायत से मुखिया पद का परिणाम आ चुका है. वहां विमल सोरेन और दुधारी से रंभा देवी विजयी रहीं हैं. रंभा देवी पहली बार मुखिया बनी हैं.
सहरसा के कहरा प्रखंड की बलहा पट्टी पंचायत में ललन यादव ने 751 मत लाकर मुखिया चुनाव में जीत दर्ज की है. सहरसा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17से धीरेंद्र कुमार विजयी. मधेपरा सदर प्रखंड की बाराही हसनपुर पंचायत से मुखिया पद पर गुंजन कुमारी 383 मतों से विजयी हुईं हैं. वहीं साहूगढ़-1 पंचायत में मुखिया पद पर नंदनी राम विजयी हुए हैं.
अरवल सदर प्रखंड की वासिलपुर पंचायत से मुखिया पद पर नीरज कुमार विजयी घोषित. भोजपुर के पीरो की तार पंचायत में पचरतनी देवी मुखिया पद पर 20 वोटों से जीतीं. वर्तमान मुखिया शहबुद्दीन अंसारी हारे। जहानाबाद के घोसी प्रखंड की शाहपुर पंचायत से ललित कुमार मुखिया का चुनाव जीत गए हैं. मधेपरा सदर प्रखंड की बाराही हसनपुर पंचायत से मुखिया पद पर गुंजन कुमारी 383 मतों से विजयी हुईं. मधेपुरा की साहूगढ़-1 पंचायत में मुखिया पद पर नंदनी राम विजयी हुए हैं. बांका की कर्मा पंचायत से कमल कुमार मांझी दूसरी बार मुखिया बने हैं तो रेनिया जोगडीहा से रंभा देवी भी दूसरी बार मुखिया बनीं हैं.