1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Dec 2019 12:54:45 PM IST
- फ़ोटो
DESK: भारत को युद्ध की गीदड़भभकी देने वाले इमरान खान कैबिनेट के एक मंत्री Tik Tok स्टार से गंदी बात करते हैं. आरोप है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद Tik Tok स्टार को अश्लील वीडियो भी भेजते हैं. पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह ने रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो कॉल की एक फुटेज शेयर की है.
वीडियो फुटेज के जरिये हरीम ने पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद पर आरोप लगाया है कि वह उसे अश्लील वीडियो भेजते हैं. पाक के रेल मंत्री से जुड़ी जो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें टिक टॉक स्टार हरीम रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करती दिखाई देती हैं. वीडियो में वो कहती हैं, 'क्या मैंने अभी तक आपके किसी राज का खुलासा किया है तो आप मुझसे बात क्यों नहीं करते हैं. जवाब में शेख रशीद कहते हैं, तुम्हें जो करना है, करो. उसके बाद रेल मंत्री शेख रशीद से कहती हैं, आपका क्या मतलब है.. उन न्यूड वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते हैं, क्या आप उन सबके बारे में भूल गए हैं.' जब हरीम शेख रशीद से ये बातें कहती हैं, वह बीच में ही फोन काट देते हैं. हालांकि ये वीडियो कितना सही है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
आपको बता दें कि टिक टॉक स्टार हरीम शाह पाकिस्तान के सभी बड़े पॉलिटिकल लीडर्स के साथ टिक टॉक वीडियो बना चुकी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठे हुए भी एक सेल्फी ली थी जिस लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हुआ था. अब हरीम शाह के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.