पैसे ना देने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को पहले दिया जहर, फिर गाला घोटकर मौत के घाट उतरा

पैसे ना देने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को पहले दिया जहर,  फिर गाला घोटकर मौत के घाट उतरा

RAJSTHAN:  झालावाड़ में एक शख्स ने अपने पुरे परिवार को मौत की घाट उतर दिया. आरोपी का नाम शाकिर है. 45 साल के आरोपी शाकिर अपने 3 बच्चे और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया है. झालावाड़ के एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि शाकिर की तलाश जारी है.

घटना झालावाड़ के ढाबला खींची इलाके की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाकिर को जुए की लत थी. जिसके चलते वो हर किसी से कर्ज ले लिया करता था,उसकी आर्थिक हालत काफी ख़राब थी. जुए की लत के कारण आरोपी शाकिर ने अपना जमीन जायदाद भी बेच दिया था.आरोपी शाकिर रोज शराब पीकर घर आता था और अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था.  

बीती रात आरोपी शाकिर अपनी पत्नी से पैसे मांग रहा था पत्नी ने पैसे देने से मन कर दिया तो आरोपी शाकिर ने खाने में जहर मिलकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों को  दे दिया. इतना ही नहीं, जहर देने के बाद शाकिर ने रस्सी से गला घोटकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला. पुलिस को घटना की सुचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.