भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 18 Dec 2022 06:53:05 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: पैसे के विवाद में मधेपुरा के एक युवक की सहरसा में गोली मार दी गयी। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता गांव की है। जहां इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायल युवक को नया बाजार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान देवनारायण राम के बेटे रणवीर राम के रूप में हुई है। जो मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही एकपड़हा गांव का रहने वाला है। युवक को उसके संबंधी ने ही गोली मारी है। युवक को पेट में गोली लगी है। घायल युवक को मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद युवक को होश आया। जिसके बाद वे कुछ दूर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे। जहां से ऑटों पर सवार होकर सौरबाजार थाना पहुंचे। जहां मौजूद चौकीदार को पूरी घटना की जानकारी दी। जहां से उन्हें स्थानीय नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक ने बताया कि उनके एक संबंधी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया पंचायत के गढ़िया गांव निवासी दीपक कुमार और उसके 2-3 साथी उनके गांव पहुंचे जहां कमलजड़ी टोले के निकट से उन लोगों ने जबरन उन्हें कार से अपहरण कर लिया। फिर दिन भर में सहरसा और मधेपुरा के ईलाके में घूमता रहा। उन्हें खाना पीना भी नहीं दिया गया। देर रात में सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता गांव के निकट स्थित किसी चिमनी भट्ठा के निकट ले गया। यहां उनपर दबाव डालकर 25 हजार रुपए की मांग की गई।
घायल युवक ने आगे बताया कि वह और दीपक दोनों महाराष्ट्र में एक मालिक के पास काम करते हैं। उन्होंने फोन करके मालिक से 25 हजार रुपए मंगवाया। जो दीपक ले लिया जिसके बाद देर रात 3 बजे दीपक और उनके मित्र ने उस पर गोली चला दी। जो गोली उसकी पेट में जा लगी। जिसके बाद उन्हें मरा हुआ समझकर वे लोग फरार हो गए। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें होश आया। जिसके बाद लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पर पहुंचा। जहां से टेंपू पर सौरबाजार थाना पहुंचकर वहां के चौकीदार को पूरी बात बतायी। जिसके बाद चौकीदार ने उसे सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।