पैसे के लिए दोस्त बना कातिल, हथियार के साथ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 24 Aug 2023 06:17:47 PM IST

पैसे के लिए दोस्त बना कातिल, हथियार के साथ गिरफ्तार

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में धीरज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। 20 अगस्त की रात हुई इस वारदात में शामिल एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के चकवानाथ पोखर के पास की थी जहां चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी धीरज कुमार की उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में कुल पांच बदमाश शामिल थे लेकिन पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी सतीश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।


एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या करने के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान मुख्य आरोपी को हत्या में प्रयोग किया हुआ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का युवक था। मृतक का सतीश पासवान के यहां करीब डेढ़ लाख रुपया बकाया था जिसकी वह बार-बार मांग रहा था। इसी वजह से सतीश पासवान अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश कर उसे घर से बुलाया और फिर उसकी पोखर के पास गोली मार कर हत्या कर दी । इस घटना में चार अन्य बदमाश शामिल थे जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।