MUMBAI: बैंक में 80 लाख रुपए था. लेकिन फिर भी पैसे के अभाव में मुंबई में एक बीमार बुजुर्ग की मौत हो गई. मुरलीधर धर्रा ह्दय रोग से पीड़ित थे. वह पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे थे.
पीएमसी बैंक में था पैसा
मृतक का खाता पंजाब एंड महाराष्ट्र को- ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में था. खाता में 80 लाख रुपए जमा था. लेकिन बैंक के घोटाले के बाद लगी पाबंदी के कारण वह पैसा नहीं निकाल पा रहे थे. इस बैंक के तीन खाताधारकों की पहले ही पैसे के अभाव में मौत हो चुकी है और हजारों लोग इस पाबंदी से परेशान है. इसको लेकर बैंक के बाहर कई बार प्रदर्शन कर चुके है.
बैंक पर प्रतिबंध लगने के कारण हुआ यह हाल
बुजुर्ग का अकाउंट पीएमसी बैंक में था. इस बैंक पर 24 सितंबर को रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगा दिया है. इस बैंक पर साढ़े चार करोड़ रुपए गड़बड़ी करने का आरोप है और उसपर केस दर्ज किया गया है. शुरूआत में बैंक से प्रत्येक खाताधारक को प्रति दिन 1000 रुपए निकलने की मंजूरी दी गई थी. मौजूदा समय में खातेदार हर दिन 40,000 रुपए की निकासी कर सकते हैं.