पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में बीजेपी का बड़ा एक्शन, प्रवक्ता नूपुर शर्मा सस्पेंड, नवीन जिंदल को दिखाया बाहर का रास्ता

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में बीजेपी का बड़ा एक्शन, प्रवक्ता नूपुर शर्मा सस्पेंड, नवीन जिंदल को दिखाया बाहर का रास्ता

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने जहां प्रवक्ता नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी की तरफ से नूपुर शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।


दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। जबकि नवीन कुमार जिंदल ने इस मामले को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे, जिसको लेकर पार्टी ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है। बीजेपी की तरफ से लेटर जारी कर कहा गया है कि नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर सद्भावना भड़काने वाले पोस्ट किए हैं, जो पार्टी विरोधी है।


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी किसी भी ऐसे विचार का समर्थन नहीं करती है, जो किसी धर्म और संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाए। बीजेपी ऐसे किसी विचार को न तो प्रोत्साहन देती है और ना ही मानती है। बता दें कि हाल में ही नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर पैगंबर मोहम्माद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश है।