पहला वन डे शतक बनाने से चुके ईशान किशन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया

पहला वन डे शतक बनाने से चुके ईशान किशन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया

RANCHI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में आज वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। रांची के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम इस वक्त लक्ष्य के करीब नजर आ रही है। भारतीय टीम के 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे लेकिन बाद में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया है।


इस वनडे मुकाबले में पटना के इशान किशन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 93 रन बनाए हैं। ईशान किशन केवल 7 रन पहले आउट हो गए वरना वनडे इंटरनेशनल का वह पहला शतक के लगा जाते। इशान किशन ने जब बल्लेबाजी शुरू की थी उस वक्त भारतीय टीम की स्थिति बेहद पतली थी लेकिन उन्होंने धैर्य वाली पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी की अपनी पारी के दौरान ईशान किशन ने कई छक्के भी जड़े।


खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 36 ओवर में 211 रन बना चुकी थी। भारतीय टीम के कुल 3 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटे थे। श्रेयस अय्यर 71 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे जबकि सैमसंग भी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ चुके थे।