GAYA : पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां मणिचक निवासी राजमिस्त्री राज किशोर यादव उर्फ़ पप्पू मिस्त्री के 22 वर्षीय बेटे आशीष कुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल का कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय आशीष और उसके पिता के बीच पढ़ाई को लेकर बहस हुई थी। पिता ने आशीष को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांट लगाई थी। इस बात से नाराज आशीष गुस्से में घर से निकल गया। कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि उसने तारेगना स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर ट्रेन (03275) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
वहीं, इस घटना को लेकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने बताया कि आशीष को रोकने की बहुत कोशिश की गई। लेकिन ट्रेन के करीब पहुंचने तक उसने छलांग लगा दी। यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी के पास उसे बचाने का मौका नहीं था। घटना के बाद आशीष के पिता पप्पू मिस्त्री ने कहा, "मैंने उसे सिर्फ पढ़ाई के लिए डांटा था। वह गुस्सैल था, लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।"
इधर, घटना के बाद तारेगना स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इसको लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया, "मृतक की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।"