स्पेशल पैकेज के एलान के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त

1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 May 2020 09:31:30 AM IST

स्पेशल पैकेज के एलान के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त

- फ़ोटो

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उबरने के लिए मंगलवार को 20 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का एलान किया था। स्पेशल पैकेज की घोषणा के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है सेंसेक्स शुरुआत में ही 1200 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ ऊपर गया है जबकि निफ्टी 300 अंक चढ़कर 95 सौ के पार चला गया है।


बुधवार को बाजार खुलने के साथ तेजी में नजर आया। सेंसेक्स करीब 12 अंकों के उछाल के साथ खुला और शुरुआती ट्रेंड में सेंसेक्स 962.06 अंक यानी 3 फ़ीसदी की ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शुरुआती ट्रेन में ही एनएसई के निफ्टी में भी उछाल देखा गया। निफ्टी 315 अंकों की उछाल के साथ लगभग साढे तीन फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा था। 


राहत पैकेज के एलान के साथ ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जब बाजार बंद हुआ था तो उसमें गिरावट देखने को मिली थी। कल बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 190 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ था जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 42.65 अंक टूटकर बंद हुआ था। आज फ्री ओपन बाजार में शेयर की खरीदारी से कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री की तरफ से किए गए स्पेशल पैकेज के ऐलान को बाजार ने हाथों-हाथ लिया है।