PATNA : बिहार में दलित राजनीति के झंडाबरदार रहे रामविलास पासवान की पार्टी अब प्रिंस युग में पहुंच गई है। लोक जनशक्ति पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि विधानसभा चुनाव का सिंबल उन्हीं दावेदारों को मिलेगा जो 25 हजार लोगों की सदस्यता रसीद लेकर आएंगे। पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने आज बजाप्ता इसकी घोषणा कर दी।
बिहार प्रदेश एलजीपी संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि जिन्हें पार्टी का चुनाव टिकट चाहिए उन्हें 25 हजार लोगों की सदस्यता लानी होगी। इसके साथ ही प्रिंस राज ने कहा कि एलजेपी ने सदस्यता को लेकर लक्ष्य भी तय किया है.
सांसद प्रिंस राज ने कहा पार्टी 119 सीटों चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होनें साफ करते हुए कहा कि ये सभी 119 सीटें वैसी सीटें है जहां एनडीए का कोई विधायक नहीं है। उन्होनें कहा कि कार्यकर्ताओं को जिन्हें चुनाव लड़ना है उन्हें 25 हज़ार सदस्यों की रसीद लानी होगी।