पान मसाला कारोबारी से 10 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 19 Jul 2021 08:51:57 PM IST

पान मसाला कारोबारी से 10 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां व्यवसायी से 10 लाख रूपये की लूटी गयी है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। घायल कारोबारी को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 



लूट की बड़ी घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में सामने आई है। जहां पान मसाला कारोबारी राजेश कालिया को अपराधियों ने निशाना बनाया है। राजेश कालिया जब अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे। तभी मंसूरगंज सराय के पास अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी। 


विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और पास रखे 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। राजेश कालिया छोटी नगला के रहने वाले है। घायल राजेश को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही इलाके में दहशत का माहौल है। लूट की इस बड़ी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।