अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत, भड़के परिजनों ने काटा बवाल

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत, भड़के परिजनों ने काटा बवाल

DESK : कोरोना की दूसरी लहर के बीच छह महाराष्ट्र से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रहे हैं। मुंबई के नालासोपारा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी जिसके कारण इन मरीजों की मौत हुई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। 


हालांकि अस्पताल प्रबंधन में ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण मानने से इनकार किया है। अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक यहां केवल गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही एडमिट किया जा रहा है। जिन मरीजों की मौत हुई है उनकी उम्र और बीमारी बेहद क्रॉनिकल थी इसी वजह से इन मरीजों की मौत हुई है। 


आपको बता दें की महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच अस्पताल में बेड्स की किल्लत देखने को मिल रही है। राज्य में 75 फ़ीसदी आईसीयू बेड फुल हैं। कोरोना ने महाराष्ट्र का बुरा हाल कर रखा है और मुंबई के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक लीलावती अस्पताल में लॉबी एरिया के अंदर बेड लगाकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के 12 जिलों में अस्पताल पूरी तरह भर चुके हैं और लोग इलाज के लिए अस्पताल अस्पताल भटक रहे हैं।