1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 02:08:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि दल-बदल का वर्ल्ड रिकार्ड बना कर ही मानेंगे. बिहार की लगभग सभी पार्टियों का चक्कर लगाने के बाद अब वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल होने जा रहे हैं. नागमणि ये भी दावा कर रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी में शामिल होकर वे बिहार की बाकी सभी पार्टियों को उखाड़ फेकेंगे.
AIMIM में नागमणि
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे ओसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. ओवैसी से उनकी बातचीत हो गयी है और जल्द ही वे औपचारिक तौर पर उनकी पार्टी AIMIM में शामिल हो जायेंगे. वैसे भी ओवैसी पार्टी 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ने का एलान कर चुके हैं. नागमणि उनके सपने को पूरा करने का दावा कर रहे हैं.
कई और नेताओं को साथ लेकर जायेंगे नागमणि
नागमणि कह रहे हैं कि वे ओवैसी की पार्टी में अकेले नहीं जायेंगे बल्कि कई और नेताओं को साथ ले कर जायेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव से उनकी बात हो चुकी है. पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम से भी बात हुई है. उन दोनों नेताओं के साथ वे AIMIM का दामन थामेंगे. ये दीगर बात है कि तीनों नेताओं की जमीन खिसक गयी है. पिछले चुनावों में उनका हाल ये बताने के लिए काफी है.
दल-बदल का वर्ल्ड रिकार्ड बनायेंगे नागमणि?
पूर्व केंद्रीय मंत्री शायद दल बदल का रिकार्ड बनाने के फेरे में हैं. बिहार की तकरबीन हर पार्टी में वे शामिल हो चुके हैं. बीजेपी, RJD, कांग्रेस, जेडीयू, RLSP नागमणि इन सभी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं. कुछ दिनों के लिए उन्होंने अपनी पार्टी भी चलायी. पिछले कुछ महीने पहले तक वे जेडीयू में गये थे जो वहां उनकी तीसरी पारी थी. उम्मीद थी कि नीतीश कुमार कुछ करेंगे लेकिन नीतीश ने नोटिस नहीं लिया तो दो-तीन महीने पहले जेडीयू से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था. तब से खामोश पड़े नागमणि अब AIMIM में शामिल होने जा रहे हैं.