ओवरलोडिंग की वजह से नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, लोगों ने तैरकर बचायी अपनी जान

ओवरलोडिंग की वजह से नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, लोगों ने तैरकर बचायी अपनी जान

DESK: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां ओवरलोडिंग की वजह से सिकरहना नदी में अचानक एक नाव डूब गयी। हालांकि इस दौरान नाव पर सवार कुछ लोगों ने नदी में तैरकर अपनी जान बचायी वही स्थानीय लोगों की मदद से नाव पर सवार अन्य लोगों को डूबने से बचाया जा सका। घटना सिसवनिया के शुक्ला टोला के पास की है। 


पिछले कई दिनों से सिकरहना नदी पूरे उफान पर हैं। नदी में जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी घुस गया है। वही नदी के कटाव से आवागमन भी ठप हो चुका है। लोगों के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव ही बचा है। जिसका इन दिनों धड़ल्ले से लोग उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान नावों पर ओवरलोडिंग भी जारी है। जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। एक साथ कई लोग नाव पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं। जिसे देखने वाला तक कोई नहीं है। नावों पर जारी ओवरलोडिंग की वजह से लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।