DESK: आजकल लोग हरेक सामान ऑनलाइन ही मंगवाते हैं। दिवाली के मौके पर खास ऑफर चल रहा था। इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक युवक ने दिवाली पर ऑनलाइन iPhone मंगवाया था लेकिन युवक को ऑनलाइन आईफोन मंगवाना भारी पड़ गया। युवक ने 46 हजार का आईफोन ऑडर किया था लेकिन जब उसका डिलीवरी पैकेट घर पहुंचा और उसने जब उसे पैकेट को खोला तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
दरअसल पैकेट में आईफोन की जगह साबुन की टिकिया थी। आनन-फानन में युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है जहां के एक युवक ने 46 हजार का आईफोन दिवाली के मौके पर ऑर्डर किया था।
वह इंतजार में था कि कब उसका आईफोन उसे मिलेगा। लेकिन युवक के साथ दिवाली पर बड़ा धोखा हो गया। डिलीवरी ब्यॉय पैकेट देकर चला गया जब युवक ने उस पैकेट को खोला तो आईफोन की जगह बर्तन धोने का साबुन देख दंग रह गया। उसने इस बात की जानकारी अपने रिलेटिव को दी तो उन्होंने उसे थाने जाने की सलाह दी।
जिसके बाद युवक भयंदर थाने में पहुंचा और इस बात की शिकायत की। इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि पार्सल के साथ डिलीवरी के दौरान छेड़छाड़ की गयी है। धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।