बिहार पुलिस को अलर्ट जारी, इन तरीकों के जरिए साइबर अटैक से बचने का सुझाव

बिहार पुलिस को अलर्ट जारी, इन तरीकों के जरिए साइबर अटैक से बचने का सुझाव

PATNA : बिहार में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए को अलर्ट जारी किया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग ने सभी जिला पुलिस और इकाइयों को दिशानिर्देश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि साइबर सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं? इसमें साइबर सुरक्षा के लिए कई टिप्स भी दिए गए हैं.


बता दें कि मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधों में भी तेजी आ रही है. पिछले कुछ समय से राज्य में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़े हैं. जिसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग ने बिहार पुलिस को एनआईसी की सलाह का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही अपने विभागीय तंत्र को मजबूत करने की सलाह दी गई है.


अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा बिहार  को दिए दिशानिर्देश में कहा गया है कि पासवर्ड को कैसा और कितना मजबूत होना चाहिए. पासवर्ड कम सेकम आठ अंकों का हो. इसमें अंग्रेजी के बड़े छोटे अक्षरों के साथ स्पेशल कैरेक्टर और नंबर भी शामिल हों. साथ ही पासवर्ड को हर 45 दिनों में बदलने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा टू फैक्टर ऑथिंटेकिशन का इस्तेमाल करें. इस तरह डेटा और फाइल को सुरक्षित रख सकतेहैं.


साथ हीबिहार की सभी जिला पुलिस औरइकाइयोंको निर्देश दिया गया है कि किसी भी ऐप को मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसी भी प्रकार के चीजों को डाउनलोड या इनस्टॉल करें. साथ ही कम लोकप्रियता वाली और अनजान ऐप्स को डाउनलोड नहीं करने को भी कहा गया है. प्ले स्टोर पर ऐप के रिव्यू पढ़ लें. जिस ऐप के रिव्यू खराब हों, उसका इस्तेमाल करने से बचें.