DESK :कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरू होगा. वहीं बढ़ते चेन को रोकने के लिए रेलवे ने अब 30 जून तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
जो भी यात्रियों ने ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुक कराया था वे ऑनलाइन या 139 पर कॉल पर टिकट कैंसिल करा सकते है.सभी यात्रियों को फुल रिफंड मिलेगा. फुल रिफंड को सुनिश्चित कराने को लेकर रेलवे बोर्ड ने रिफंड रूल्स में संशोधन किया है. वहीं काउंटर से बुक टिकट को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा की तिथि से अगले छह माह तक किसी भी आरक्षण काउंटर पर पहुंच कर रद्द करा सकते है. इस दौरान भी पूरा रिफंड मिलेगा.
इसके साथ ही अभी चलाए जा रहे ट्रेन का टिकल लेकर यात्रा करने की चाह रखने वाले यात्री को अगर स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया जाता है, तो उस यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं, उस यात्री को फुल रिफंड किया जायेगा. चाहे यात्री अकेले या समूह में यात्रा कर रहे हो.