NALANDA : जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी की वारदात सामने आ रही है. वारदात नालंदा जिले की है. इस घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है. अब तक दोनों गुटों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पूरी वारदात जिले के गोखुलपुर आउट पोस्ट के शाहपुर गांव की है. जहां दो पक्षों जमीन विवाद को लेकर जमकर फायरिंग की गई है. घटना में एक युवक के पैर में गोली लगने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रही है कि शाहपुर के रहने वाले अखलेश यादव अपने खेत से वापस लौट रहे थे. तभी गांव के ही रामप्रवेश यादव समेत अन्य लोगो ने उसके साथ मारपीट करते उसे गोली मार दी.
जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जख्मी की ओर से थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
नालंदा से राज की रिपोर्ट