खगड़िया में दिनदहाड़े एक शख्स को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 21 Jul 2019 08:42:09 AM IST

खगड़िया में दिनदहाड़े एक शख्स को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

- फ़ोटो

KHAGARIA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है खगड़िया जिले से जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के चौथम थाना इलाके के मोहनपुर के पास की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को अपना निशाना बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएचसी में उसका इलाज कराया जा रहा है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. इस वारदात से लोगों में नाराजगी देखी जा आ रही है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.