नवादा में वज्रपात से मासूम की मौत, घर में पसरा मातम

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 26 Jul 2019 02:01:36 PM IST

नवादा में वज्रपात से मासूम की मौत, घर में पसरा मातम

- फ़ोटो

NAWADA : वज्रपात का कहर एक बार फिर से टूटा है. इस वक्त खबर सामने आ रही है नवादा से जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. पूरी घटना जिले के गोविंदपुर थाना इलाके के नारायणपुर गांव की है. जहां वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे की पहचान कारू राजवंशी के बेटे सचिन कुमार (15) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे घर के बाहर ही पास के स्कूल के समीप खेल रहे थे. उसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से मासूम उसकी चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चे को आनन फानन में पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट