chaityi chath 2025: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य घर से भाग कर प्रेमी-युगल ने मंदिर में रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से परिजन थे नाराज, 4 साल से चल रहा था अफेयर Patna crime : पटना के भूतनाथ रोड पर दहशत! एक हफ्ते में तीन लूट, पुलिस बेखबर? Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ?
11-Feb-2024 10:30 PM
DARBHANGA: दरभंगा में लगातार दस वर्षों से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारने हेतु ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE) का आयोजन आज दिनांक 11 फरवरी को दो पालियों में किया गया। इस वर्ष OTSE परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 3220 बच्चे सम्मिलित हुए।
विगत दस वर्षों से उत्तर बिहार के विद्यार्थियों के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सफल हुए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। 100% तक की छात्रवृत्ति और ढेरों पुरस्कार दिया जाता है। पूर्व के वर्षों में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर हजारों बच्चों ने संस्थान से जुड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर देश के विभिन्न IIT, NIT एवं मेडिकल कॉलेजों में अपना दाखिला करवा चुके हैं।
संस्थान के विद्यार्थियों ने डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक आदि बनकर मिथिलांचल और देश को गौरवान्वित किया है। जिसमें ज्यादातर बच्चे ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा से निखरकर आये हैं। संस्थान के पहल का परिणाम है, कि ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम (OTSE) विगत दस वर्षों में एक मुकाम हासिल किया है।
वहीं संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने जानकारी दी की इस वर्ष OTSE परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 3220 बच्चे सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया की इस परीक्षा के पीछे संस्थान का मूल उद्देश दूर-दराज के गांव में जो काफी मेधावी छात्र-छात्राएं हैं और किसी कारण बस आर्थिक कारण हो या सामाजिक कारण वैसे मूल रूप से आर्थिक असमर्थता के कारण ही बच्चे शहर के पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं इससे राष्ट्र का बहुत बड़ा नुकसान होता है।
हम लोगों का यही प्रयास है कि ऐसे बच्चे जो दूरदराज के हो और उनको छात्रवृति की व्यवस्था दी जाय, जिससे वह अपने आगे के पढाई के लिए ओमेगा में नामांकन करा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और जीवन में बेहतर सफलता प्राप्त कर नयें मुकाम हासिल कर सकें। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को संस्थान के सभी प्रोग्राम टारगेट, फाउंडेशन, प्री-फाउंडेशन में 100% तक की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।
वहीं OTSE में सफल हुए प्रतिभागियों को कई विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा जिसमें- ई-बाइक, लैपटॉप, साइकिल, बैग, स्मार्ट वॉच व् टेलिस्कोप के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिये जाते हैं। साथ ही ठाकुर ने बताया की प्रति वर्ष IIT एवं NEET के रिजल्ट में संस्थान के बच्चे राज्य में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाकर संस्थान के श्रेश्ठता को साबित किया है।
पिछले 8 वर्षों से लगातार संस्थान के बच्चे मिथिला एवं उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देते आ रहे हैं जो संपूर्ण मिथिलांचल के लिए गर्व का विषय है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की शहर के हों या दूर-दराज गांव के, बच्चों में काफी प्रतिभा हैं लेकिन वे आर्थिक तंगी के कारण शहर के शैक्षणिक व्यवस्था से दूर रह जाते हैं।
हमारी संस्थान ऐसे बच्चों को निखारने के लिए विगत दस वर्षों से पहल कर रही है जिसमें सैकड़ों बच्चे देश में जगह-जगह अपना परचम लहरा रहे हैं। साथ हीं उन्होंने बताया की इस परीक्षा का परिणाम दिनांक 25 फरवरी को जारी कर दिया जायेगा साथ ही साथ पुरस्कारों की घोषणा तथा करियर ओरिएंटेड गाईडलाइन सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा।
नया सत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो जायेगा। श्री चौबे ने जानकारी दी की यदि कोई विद्यार्थी किसी वजह से आज के परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए, वैसे सभी छात्र-छात्रा 18 फ़रवरी तक हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। संस्थान की ओर से परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए सभी अभिभावकों को संस्थान पर अपना अटूट भरोसा बनाये रखने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।