OBC को BJP जानवरों से बदतर मानती है, बोले लालू..घड़ियाल की गिनती संभव है तो पिछड़ों की क्यों नहीं?

OBC को BJP जानवरों से बदतर मानती है, बोले लालू..घड़ियाल की गिनती संभव है तो पिछड़ों की क्यों नहीं?

PATNA: बिहार में जातीय गणना को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी ओबीसी को जानवरों से भी बदतर मानती है। इसलिए बिहार में जातीय गणना कराए जाने में परेशानी हो रही है। 


लालू यादव ने एक न्यूज पेपर का कटिंग को शेयर करते हुए लिखा कि 'केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? RSS/BJP देश के OBC को जानवरों से भी बदतर मानती है इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है। BJP को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों?' 


दरअसल एक न्यूज पेपर ने एक खबर छापी थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि चंबल के बाद गंडक में सबसे ज्यादा 217 घड़ियाल मिले है। ऐसे में गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 2014 में घड़ियालों की संख्या 30 थी जो अब 217 हो गयी है। पेपर के इसी कटिंग को लालू ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि जब घड़ियालों की गिनती हो सकती है तो फिर पिछड़ों की गिनती क्यों नहीं हो सकती। इसे लेकर उन्होंने केंद्र की बीजीपी सरकार पर हमला बोला है। पूछा कि पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी बीजेपी को क्यों है?