ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

बिहार: नर्सिंग होम के मालिक से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

1st Bihar Published by: jitendra Updated Sun, 25 Jul 2021 07:53:13 PM IST

बिहार: नर्सिंग होम के मालिक से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और यही कारण है कि इनके द्वारा आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार को गोपालगंज में दवा दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वही बेगूसराय में भी अपराधियों ने नर्सिंग होम के मालिक को आज दूसरी बार फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जिसे लेकर नर्सिंग होम मालिक दहशत में हैं। रंगदारी की मांग को लेकर बेगूसराय के चिकित्सक आक्रोशित हैं। 


बदमाशों ने 21 जुलाई को पहला कॉल किया था और आज दूसरी बार फोन कर नर्सिंग होम के मालिक डॉ. राजीव कुमार राय से पांच लाख की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर चिकित्सकों में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है। दोबारा रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। आईएमए के सचिव डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि 21 जुलाई को माइरा नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजीव कुमार राय से बदमाशों ने फोन करके पांच दिन में पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। डॉक्टर द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की।


आज फिर उसी नंबर से बदमाशों ने फोन करके पैसा देने की धमकी दी है। इस संबंध में आईएमए कार्यालय में बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को एक भी ज्ञापन सौंपा। जिसके जरीये चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तब मंगलवार से बेगूसराय के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। 


चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। हालांकि डीएसपी ने मामले की जांच किए जाने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। 


लेकिन अब हम अधिक दिनों तक इंतजार नहीं कर सकते। इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया का कहना है कि आईएमए द्वारा आज घटना की सूचना दी गई है। मामले की गहन छानबीन चल रही है। प्रशासन एक्टिव है जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे और मामले का उद्भेदन भी जल्द किया जाएगा।