झारखंड में कई दलों के नेताओं ने थामा जेडीयू का तीर, विधानसभा चुनावों में सटीक निशाने की तैयारी

झारखंड में कई दलों के नेताओं ने थामा जेडीयू का तीर, विधानसभा चुनावों में सटीक निशाने की तैयारी

PATNA: झारखंड में जेडीयू अपने संगठन को मजबूती देने की कोशिश में है. इसको लेकर पार्टी में दूसरे दलों से आए नेताओं का शामिल करना जारी है. इसी सिलसिले में झारखंड के कई दलों के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू का दामन थामा और पार्टी को मजबूत करने की बात कही. दूसरे दलों के नेता हुए शामिल झारखंड में जेडीयू मजबूती से अपने पांव पसारने की तैयारी में जुटी है. सूबे में पार्टी को मजबूती देने के मकसद से दूसरी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी सिलसिले में बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री सह प्रवक्ता प्रेम कटारुका, जेएमएम के अरुण मंडल और जेवीएम के प्रभात कुमार सहित की नेताओं ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू का दमान थामा. जेडीयू को झारखंड में मिली मजबूती इस मौके पर झारखंड जेडीयू के सीनियर नेता सुशील कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने कहा कि पार्टी में इन नेताओं के शामिल होने से सूबे में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी.